Home Top Ad

SBI Response code 088 unable to process means hindi solution

Share:
दोस्तों एसबीआई रिस्पांस कोड 088 का मतलब होता है कि आपका एटीएम कार्ड मैं कुछ प्रॉब्लम है इसका सलूशन यह है कि आपको अपना एसबीआई मैग्नेटिक चिप वाला कार्ड को या तो रिप्लेस करवाना होगा या फिर आपको मेरी तरह कुछ ट्रिक्स अपनाना होगा मैंने भी जब एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश किया तो मुझे रिस्पांस कोड 088 अनेबल टो प्रोसेस बताया इसका मतलब यह नहीं है कि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड खराब हो गया है बहुत bar होता है  एटीएम कार्ड पॉकेट या फिर आपका वॉलेट में रखते रखें बैंड हो जाता है या फिर कभी कभी होती है होता है क्या आपका एटीएम कार्ड मैं जो चिप लगा हुआ है उसमें कभी-कभी धूल मिट्टी भी जम जाता है



मेरे साथ जो हुआ मैं उसके बारे में बताने जा रहा हूं आपको जैसे कि 1 साल 2020 में लॉकडाउन लगा था उस समय बैंक वाले कार्ड से ट्रांजैक्शन बैंक के अंदर मना करते थे कुछ भी कैश डिपॉजिट या निकालना bank form ke जरिए से होता था.

मुझे तो शक लगता था कहीं मेरा बैंक ने मेरा कार्ड ब्लॉक तो नहीं कर दिया तो मैंने स्टेट बैंक को फोन करके पूछा बैंक वालों से की कार्ड सही है या नहीं तो उन्होंने बताया कि आपका कार्ड बिल्कुल सही है और एक्टिव है आप कृपया करके कोई दूसरे एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश करें अगर दूसरी एटीएम से भी नहीं निकलता है पैसा तो आपना कार्ड को बदल दीजिएगा तो मैंने दूसरा एटीएम में ट्राई किया फिर भी cash नहीं निकला.


फिर मैंने अगला दिन मुझे आईडीआया aya कि मैं एक बार कार्ड को धो दूं तो मैंने कार्ड को Colin liquid से धो दिया आप चाहे तो कोई साबुन तरफ से भी धो सकते हैं अच्छी तरह से आपको धोना है इससे होगा क्या ki धूल मिट्टी लगा होगा वह आसानी से साफ हो जाएगा उसके बाद आप ट्राई कीजिएगा ATM में जाकर.मैंने धोने का बाद ट्राई किया तो मेरा एटीएम कार्ड बिल्कुल काम करने लगा और पैसा भी निकल गया.

दोस्तों अगर आपके लिए ट्रिक काम किया तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर ya fir कोई भी सोशल नेटवर्क साइट पर.


2 comments:

  1. Atm card টি ভাল করে ধুয়ে নিলে কি, পূনরায় টাকা তুলতে পারি।

    ReplyDelete
  2. Good Idea. I were applied your Idea and ATM Card wash through sanitizer and ATM is works well. Thanks 😊

    ReplyDelete

please do not enter any spam link in comment box